BOLLYWOOD
Navratri 2024:
नवरात्रि के पहले दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए, साड़ी से लेकर सूट तक ऐसे करें खुद को तैयार
By PRIYA MISHRA
SEP 29, 2024
नवरात्रि के 9 दिन कौन सा रंग पहनना है क्या ड्रेस आपको पहननी है इसके लिए अभी से तैयारी कर लें
नौ दिन तक अलग अलग रंग और ड्रेस पहनकर आप खूबसूरती में चारचंद लगा सकती है
नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है
आज हम आपको नवरात्रि के पहले दिन पहनने के लिए कुछ खास ऑप्शन दे
रहे हैं
आप इस तरह अपने लिए ड्रेस फाइनल कर सकते हैं
नवरात्रि के पहले दिन आप पीले रंग की साड़ी
पहन सकती हैं जान्हवी कपूर की तरह बालों में गजरा और खुले पल्लू वाली आपको खूबसूरत लुक देगी
रश्मिका मंदाना के इस खूबसूरत लुक को आप आसानी से कॉपी कर सकती हैं
आप अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की तरह पीली या कोई य
लो लुक वाली मल्टी कलर साड़ी भी पहन सकती हैं
आप श्लोका मेहता की तरह खुले बालों के साथ यलो साड़ी पहन सकती हैं
नवरात्रि के पहले दिन लड़कियां चिकन वर्क वाला कोई लखनवी कुर्ता प
हन सकती हैं
Dandiya Garba Night Look: डांडिया नाइट और गरबा में लूटनी है महफिल, तो पहने
ं इस तरह के लहंगा और चनिया चोली
NEXT STORY