Social

Navratri 2024: नवरात्रि में कैसे करें मां दुर्गा का श्रृंगार?

Khushi Srivastava

Oct 02, 2024

कल यानी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने वाला है, ये हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है

Source: Pinterest

ऐसे में यहां जानें की मां दुर्गा का श्रृंगार का कैसे करना चाहिए

सबसे पहले पूजा स्थान को साफ करें और वहां एक चौकी या आसन लगाएं 

मां दुर्गा की सुंदर मूर्ति या तस्वीर को चौकी पर रखें 

मां को ताजे फूल अर्पित करें। आमतौर पर लाल, पीले या सफेद फूल पसंद होते हैं 

मां को सुंदर रंग की साड़ी या वस्त्र पहनाएं। लाल, पीला या हरा रंग शुभ माना जाता है 

मां को सुन्दर आभूषण पहनाएं, जैसे कि हार, नथ, कड़ा आदि 

मां के चेहरे पर चंदन का तिलक करें और सिंदूर लगाएं