BOLLYWOOD

Navratri 2024: अष्टमी पूजा पर सबसे खास दिखने के लिए ट्राई करें ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स

By PRIYA MISHRA

OCT 06, 2024

चैत्र नवरात्रि में पूजा और फेस्टिवल सीजन की शुरुआत अब हो चुकी है

ऐसे में नवरात्रि फेस्टिवल के नौ दिनों तक सभी घरों में पूजा पाठ और त्योहारों वाली खूबसूरत रौनक लगी रहती हैं

फेस्टिवल सीजन आते ही पूजा पाठ के साथ-साथ महिलाएं अलग-अलग तरह के खूबसूरत ट्रेडीशनल आउटफिट्स को स्टाइल करने के लिए भी एक्साइटेड रहती हैं

अगर आप भी इस नवरात्रि अष्टमी पूजा पर कुछ डिफरेंट, खास और खूबसूरत ट्रेडीशनल आउटफिट ट्राई कर सबसे अलग दिखना चाहती हैं

तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुछ कैजुअल और कंफर्टेबल ट्रेडिशनल सूट लुक्स देख आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं

इस ट्रेडिशनल लुक में अदिति राव हैदरी ने काफी खूबसूरत पिस्ता ग्रीन कलर के लॉन्ग अनारकली सूट को मैचिंग प्रिंटेड प्लाजो बॉटम के साथ पेयर किया है

इस लुक में तृप्ति डिमरी ने व्हाइट कॉटन अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार के साथ स्टाइल किया है

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस लुक में काफी खूबसूरत रानी कलर का खास स्ट्रेट कट लहरिया प्रिंटेड कुर्ता मैचिंग पैंट बॉटम के साथ वियर किया है

इस लुक में रश्मिका मंदाना ने काफी खूबसूरत बेबी पिंक रंग के ट्रेडिशनल बनारसी आउटफिट को बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया है

इस लुक में मीरा ने काफी खूबसूरत लाल रंग के पेप्लम स्टाइल आउटफिट को अपनी वेडिंग ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है