BOLLYWOOD
Navratri 2024:
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ये गुलाबी साड़ी लुक्स देंगे परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक आइडियाज
By PRIYA MISHRA
SEP 27, 2024
आइए आज बॉलीवुड दिवाज के कुछ एवरग्रीन सुपर हिट गुलाबी साड़ी लुक्स पर एक नजर डालते हैं
आप भी इन सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल साड़ी लुक्स से ट्रेडिशनल आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती
हैं
एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस लुक में हल्के गुलाबी रंग की साड़ी को स्टाइलिश और यूनिक फ्लोरल प
्रिंट बोट नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है
कृति इस खास गुलाबी साड़ी ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत और एलिगेंट नजर आ रही हैं
इस लुक में सामंथा रुथ प्रभु ने प्लेन हॉट रानी पिंक साड़ी को बड़े ही हॉट अंदाज में
स्टाइल किया है
इस लुक में अनन्या पांडे ने अर्पिता मेहता की बेबी पिंक हैंड एंब्रोडेड प्री ड्रेप्ड जर्जेट साड़ी
को ऑफ शोल्डर हॉट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है
आप भी ट्रेडिशनल में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो अनन्या का ये लुक परफेक्ट है
इस लुक में तापसी ने पतले बॉर्डर की पेस्टल पिंक साड़ी को हॉफ स्लीव्स हैवी ब्ल
ाउज के साथ मराठी स्टाइल में कैरी किया है
जान्हवी ने इस लुक रानी पिंक रंग की सुपर लाइट वेट शिफॉन साड़ी को डीप यू नेक कट स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है
आप भी डे फंक्शन पर जान्हवी के इस खूबसूरत गुलाबी साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं
Rani Mukherjee Saree Look: इस नवरात्रि एक्ट्रेस के परफेक्ट 7 साड़ी लुक्स को आ
प भी कर सकती हैं रीक्रिएट
NEXT STORY