BOLLYWOOD
Navratri 2024 Saree Designs:
नवरात्रि पूजा में पहनें प्रिंटेड साड़ी, सिंपल तरीके से करें स्टाइल
By ANJALI DAHIYA
SEP 20, 2024
अगर आप ऑफिस में नवरात्रि पर पहनकर जानें के लिए साड़ी सर्च कर रहे हैं, तो इसके लिए आप इस प्रिंट ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं
इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा
इस तरह की साड़ी में आपको प्रिंट डिजाइन मिलेगा, साथ में ब्लाउज भी सेम प्रिंट का मिलेगा
इससे आपका पूरा लुक अच्छा लगेगा, आप इसे सिंपल मिनिमल ज्वेलरी के साथ वियर करें
इस बार नवरात्रि में पहनने के लिए कुछ अलग ट्राई करें, पहनें फुलकारी डिजाइन वाली साड़ी
इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा, साथ ही, आपकी वॉर्डरोब में अलग डिजाइन की साड़ी ऐड हो जाएगी
इस तरह की साड़ी को आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर करें
साथ में ज्वेलरी भी हैवी डिजाइन वाली वियर करें, इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा
मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी
साड़ी लुक में कुछ अलग ट्राई करना है, तो इसके लिए आप बांधनी प्रिंट वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं
इसमें आपको साड़ी के बीच में प्रिंट का डिजाइन मिलेगा। कॉर्नर पर पतला बॉर्डर इससे आपका लुक सुंदर लगेगा
मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको सिंपल प्रिंट में भी 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी
जिसे आप प्लेन ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं
मार्केट से इस तरह की साड़ी के साथ आप ज्वेलरी भी खरीदकर वियर कर सकती हैं
NEXT STORY
Kurti Pants With Dupatta: ऑफिस में डेली वियर के लिए बेस्ट हैं कुर्ती-पैट्स के साथ दुपट्टे वाले ये सेट