Bollywood
Navratri 2024 Outfit:
माता की आराधना के 9 दिनों में पहनें ये क्लासिक-स्टाइलिश सूट्स, कर दें सबको इंप्रेस
By Arpita Singh
Sep 27,20240
शारदीय नवरात्र से साल के सबसे बड़े त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। मां दुर्गा की स्तुति के ये नौ दिन बेहद खास होते हैं।
नवरात्र के पहले दिन घर-घर में घटस्थापना करके मां दुर्गा को विराजित किया जाता है। इन नौ दिनों में घर में उत्सव का माहौल होता है।
अगर आप भी नवरात्र के 9 दिनों में 9 अलग-अलग लुक में नजर आना चाहती हैं तो ये सूट स्टाइल आपके लिए ही बनें हैं।
नवरात्री में आप सफेद कलर का सूट वियर कर सकती हैं। इस में आप बहुत सिंपल और एलिगेन्ट लगेंगी
नवरात्र के पहले दिन आप इस कलर का अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। अपने सिंपल अनारकली सूट को हैवी लुक देने के लिए आप गोटे की जैकेट बनाएं और उसे वियर करें।
इससे न सिर्फ आपको अलग लुक मिलेगा बल्कि आप काफी क्लासिक भी नजर आएंगी।
जैस्मिन का यह बेबी पिंक ए लाइन सूट इसका उदाहरण है। इस सूट की लॉन्ग स्लीव्स और वी नेक पर बेहद खूबसूरत थ्रेड एंब्रॉयडरी है।
अगर आप भी नवरात्र न के पूजन के लिए लाइट कलर का सूट खोज रही हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का यह शानदार कॉफी और गोल्डन कलर का सूट इस नवरात्र पूजन में आपको ग्लैमरस लुक देगा।
सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा इस सूट को शानदार बना रहा है
इसके साथ एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में ढेर सारी हरी रंग की कांच की चूड़ियां, चोकर नेकलेस व स्टड्स इयररिंग्स पहने हैं।
आप एक्ट्रेस डायना पेंटी का यह रॉयल लुक अपना सकती हैं। यह गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी गरारा सूट आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है।
आप एक्ट्रेस डायना पेंटी का यह रॉयल लुक अपना सकती हैं। यह गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी गरारा सूट आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है।
ध्यान रखें अगर आपके वी नेक पर हैवी एंब्रायडरी है तो आप गले में कुछ न पहनें या फिर कोई पतली गोल्ड चेन वियर करें।