BOLLYWOOD
Navratri 2024 Outfit:
नवरात्र के 9 दिन पहनें ये 9 शानदार सूट, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
By PRIYA MISHRA
OCT 03, 2024
शारदीय नवरात्र से साल के सबसे बड़े त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। मां दुर्गा की स्तुति के ये नौ दिन बेहद खास होते हैं।
अगर आप भी नवरात्र के 9 दिनों में 9 अलग-अलग लुक में नजर आना चाहती हैं तो ये 9 सूट स्टाइल आपके लिए ही बनें हैं
नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है,ऐसे में इस दिन आप सफेद कलर का सूट वियर कर सकती ह
ैं
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की अर्चना की है इस दिन आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए
नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। इस दिन भी आप किसी लाइट कलर के सूट को वियर कर
ें।
चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना। इस दिन के लिए आप गोल्डन, येलो या कॉफी कलर को चुन सकती हैं
।
नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता को पूजा जाता है। इस दिन आप हरे रंग का सूट वियर कर सकती हैं।
षष्ठी इस दिन मां कात्यायनी की आराधना की जाती है। इस दिन आप एक्ट्रेस डायना पेंटी का यह रॉयल
लुक अपना सकती हैं।
सप्तमी मां कालरात्रि के पूजन के इस दिन आप वेलवेट सूट पहन सकती हैं। वेलवेट सूट काफी रॉयल और रिच लगते हैं।
अष्टमी के दिन मां महागौरी का पूजन किया जाता है। ऐसे में आप अनारकली सूट वियर कर सकती हैं।
नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा अर्चना की जाती है,इस दिन के लिए आप एक्ट्रेस स
ारा अली खान की तरह यह क्लासिक सूट वियर कर सकती हैं
Dia Mirza Latest Pics: बंगाली एक्ट्रेस ने एथनिक ड्रेस में दिखाया जलवा, देखें तस्वीरें
NEXT STORY