BOLLYWOOD

Navratri 2024: नवरात्रि के तीसरे दिन आलिया की तरह स्टाइल करें साड़ी, लुक से सभी होंगे इंप्रेस

By ANJALI DAHIYA

OCT 05, 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट न सिर्फ एक्टिंग क्वीन मानी जाती है बल्कि उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है

आलिया भट्ट वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में कहर ढाती है

उनका साड़ी कलेक्शन काफी शानदार है. फेस्टिव सीजन में अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप एक्ट्रेस के लुक्स को फॉलो कर सकती हैं

आलिया भट्ट मल्टीकलर्ड शिफॉन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ में किसी परी सी सुंदर दिख रही है

कानों में झुमका पहने सटल मेकअप लगाए वो बेहद प्यारी दिख रही हैं

उन्होंने अपने लुक को स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल से पूरा किया है

नवरात्रि के दौरान आप आलिया के इस साड़ी लुक को भी कैरी कर सकती हैं

गोल्डन लेस बॉर्डर वाले पिंक बनारसी सिल्क साड़ी और जरी एंब्रॉयडरी वाले ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज़ में एक्ट्रेस आलिया भट्ट खूबसूरत लग रही हैं

गोटा पट्टी बॉर्डर वाले ब्राउन कलर की साड़ी में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं

एक्ट्रेस के गोल्डन एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ में डीप प्लंजिंग नेक की डीटेलिंग है

फेस्टिव सीजन में इस लुक को भी आप कैरी कर सकती हैं

आलिया भट्ट ने पिंक कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी को मैचिंग वेलवेट स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है

ये लुक उनपर काफी अच्छा लग रहा है

उन्होंने मैट फिनिश मेकअप के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है