BOLLYWOOD

Navratri 2024 Office Look: नवरात्रि के दिनों में आप ऑफिस लुक के लिए स्टाइल करें ये साड़ी

By ANJALI DAHIYA

OCT 03, 2024

आप साड़ी लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप सिंपल कॉटन सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

इस तरह की साड़ी में आपको प्लेन पतली पट्टी वाला बॉर्डर का डिजाइन मिलता है

इसके साथ पल्लू पर अलग कलर के साथ प्रिंट भी अलग मिलता है

फिर ब्लाुज भी अलग कॉन्ट्रास्ट में मिल जाता है, ताकि साड़ी अच्छी लगे

इस तरह की साड़ी को आप ऑफिस में अच्छे से वियर करके जा सकती हैं

अगर आपको कुछ प्रिंटेड डिजाइन में साड़ी को स्टाइल करना है, तो इसके लिए आप टाई और डाई प्रिंट वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं

इसमें आपको पूरी साड़ी में छोटे और बड़ा दोनों तरह के प्रिंट वाला डिजाइन मिल जाएगा

साड़ी सिंपल और हल्के कपड़े में होती है, इसलिए इसे स्टाइल करने के बाद आप पूरे दिन आराम से घूम सकती हैं

इसमें आपका लुक भी अलग नजर आएगा, इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 500 से 800 रुपये में मिल जाएगी

अगर आप शादीशुदा हैं, तो ऑफिस में पहनने के लिए इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

साड़ी दिखने में सुंदर लगती है, साथ ही, जब आप इसे स्टाइल करेंगी, तो पहनने में भी सबसे अलग नजर आएंगी

इस तरह की साड़ी के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज भी ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

इसलिए यह ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिसे आपको जरूर खरीदकर ट्राई करना चाहिए