Viral
Navratri 2024:
मां दुर्गा
को
9 दिन
लगाएं इन
9 प्रसादों
का
भोग
By- Khushboo Sharma
Oct 04, 2024
प्रतिपदा
प्रतिपदा को गाय के घी की मिठाई का नैवेद्य अर्पित करने से रोगों से मुक्ति मिलती है
द्वितीया
द्वितीया को पंचामृत का नैवेद्य लगाने से उम्र में वृद्धि होती है
तृतीया
तृतीया को दूध से अभिषेक और दूध से बनी वस्तु चढ़ाने से दुखों से छुटकारा मिलता है
चतुर्थी
चतुर्थी पर मालपुए का नैवेद्य अर्पित करने से बुद्धि का विकास होता है
पंचमी
पंचमी पर केले का नैवेद्य लगाने से स्वास्थ्य में सुधार होता है
षष्ठी
षष्ठी को शहद का नैवेद्य अर्पित करने से जातक में आकर्षण बढ़ता है
सप्तमी
सप्तमी पर गुड़ का नैवेद्य अर्पित करने से संकटों का नाश होता है
अष्टमी
अष्टमी को हलवा या नारियल का प्रसाद चढ़ाने से संतान के लिए लाभ होता है
नवमी
नवमी तिथि पर खीर का नैवेद्य अर्पित करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है