Social
By Khushi Srivastava
Sept 28, 2024
जल्द ही शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने वाला है
Source: Pinterest
इन दिनों देश भर में उत्साह का माहौल रहता है, जगह-जगह पर दुर्गा पूजा के पंडाल सजाए जाते हैं
इस मौके पर दिल्ली में भी पंडाल बनाए जाते हैं, जहां दुर्गा मां और उनके नौ रूपों की पूजा की जाती है
चलिए जानते हैं दिल्ली के 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां का दुर्गा पूजा पंडाल देखने योग्य होता है
यहां कश्मीरी गेट और अन्य स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडालों के बारे में 5 सरल बिंदुओं में जानकारी दी गई है:
कश्मीरी गेट यहां दिल्ली का सबसे पुराना और प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल लगता है। यह मां दुर्गा के गौरवमयी अवतार को देखने के लिए एक प्रमुख स्थान है
ग्रेटर कैलाश 2 इस क्षेत्र में दुर्गा पूजा के पंडाल बहुत प्रसिद्ध हैं। यहां धुनुची नाच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं
चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) यहां का पूजा पंडाल भव्य होता है और नवरात्रि में दर्शन के लिए भारी भीड़ होती है। इसकी शुरुआत 1976 में हुई थी, और हर साल नई थीम पर सजावट होती है
मिंटो रोड मिंटो रोड पूजा समिति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। यह दिल्ली की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा पंडालों में से एक है, और इसका निकटतम मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है
मयूर विहार 1 यहां की मिलानी पूजा समिति हर साल थीम-आधारित पूजा का आयोजन करती है। यह सुप्रीम एन्क्लेव के पास होती है, और यहां की पूजा बंगाली दुर्गा पूजा की विरासत को दर्शाती है