Lifestyle
By Khushi Srivastava
Sept 22, 2024
नवरात्री के पहले दिन माता रानी को गाय के घी की मिठाई का भोग लगाने से रोगों से मुक्ति मिलती है
Source: Pinterest
दूसरे दिन पंचामृत का भोग लगाने से उम्र बढ़ती है
तीसरे दिन दूध से अभिषेक व दूध की वस्तु चढ़ाने से दुख से मुक्ति मिलती है
चौथे दिन मालपुए का भोग लगाने से बुद्धि का विकास होता है
पांचवें दिन केले का भोग लगाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है
छठे दिन शहद का भोग लगाने से व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ता है
सातवें दिन गुड़ का भोग लगाने से संकट कम होते हैं
आठवें दिन हलवा या नारियल का प्रसाद का भोग लगाना संतान के लिए अच्छा भाग्य लाता है
नौंवे दिन यानी नवमी पर चावल की खीर का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है