Lifestyle
Navratri 2024:
नवरात्रि व्रत में इस तरह बनाएं फलाहारी पुलाव
By Simran Sachdeva
October 2, 2024
इसे बनाने के लिए पहले आलू को धोकर उबाल लें और समा के चावल को धोकर पानी में भिगो लें
Source: Pinterest
15 से 20 मिनट के बाद चावल का पानी निकालकर उसे कुछ देर तक ढककर रखें
जब आलू उबल जाएं तो उसका छिलका निकाल कर
उसमें
बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें
अब एक कढ़ाई लें और उसमें घी डालकर गर्म करें. घी गर्म हो जाए तो मूंगफली को फ्राई कर निकाल लें
इसके बाद घी में जीरा डाल दें और उसे चटकने दें. फिर आलू डालें और हल्का सा नमक डालकर मिला लें. इसमें समा के चावल डाल दें और दोनों को मिक्स करके भून लें
इसमें पानी डालकर स्वादानुसार नमक और मूंगफली के दाने डालें और फिर उबलने के लिए छोड़ दें
इसके बाद गैस को मीडियम कर दें और कढ़ाई को ढककर 20 से 25 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें
चावल पक जाए तो गैस बंद कर दें और बारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती डालें. अब आपके फलाहारी पुलाव बनकर तैयार है
Read next
Navratri 2024:
नवरात्रि व्रत में साबूदाना से बनाएं ये पकवान