Lifestyle
By Khushi Srivastava
Sept 22, 2024
जल्द ही शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने वाला है
Source: Pinterest
कई लोग इन नौ दिनों तक उपवास रखते हैं और अनाज, प्याज, लहसुन, टेबल नमक आदि का सेवन नहीं करते हैं
अगर आप भी इस नवरात्रि उपवास करने की सोच रहे हैं, तो उपवास में शामिल करने के लिए मखाना से बनी ये स्वादिष्ट रेसिपी ट्राई कर सकते हैं
मखाना खीर दूध और सूखे मेवों के साथ मखाने से बनी स्वादिष्ट खीर, ये आपकी चीनी की लालसा को शांत करने के लिए एकदम उपयुक्त है
मखाना टिक्की मखाने, उबले आलू, सेंधा नमक, भुनी हुई मूंगफली, धनिया पत्ती और हरी मिर्च के साथ व्रत वाली टिक्की बनाएं
मखाना चाट मखानों को भून लें और उन पर फेंटा हुआ दही, खजूर की चटनी, पुदीने की चटनी, अनार के दाने और भुनी हुई मूंगफली डालकर स्वादिष्ट चाट बनाएं
मखाना स्मूदी भुने हुए मखानों को काजू, बादाम, अखरोट, खजूर, सौंफ और ठंडे दूध के साथ मिलाकर एक स्वादिष्ट स्मूदी बनाएं
मखाना नमकीन भुने हुए मखानों को भुनी हुई मूंगफली, काजू, पिस्ता, किशमिश, नारियल के बुरादे, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर के साथ मिलाएं