BOLLYWOOD
Navratri 2024 Jaipuri Saree:
नवरात्रि में पहनें ये जयपुरी साड़ियां, देखें इनके खूबसूरत डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
SEP 23, 2024
बांधनी डिजाइन सबसे ज्यादा जयपुर और गुजरात में पहनना पसंद किया जाता है
सफेद रंग की बारीक बिंदियों वाले इस खूबसूरत डिजाइन की साड़ी देखने में काफी कलरफुल और लाइट वेट ही होती है
इस तरह के पैटर्न वाली साड़ी आपको ज्यादातर कॉटन या चंदेरी सिल्क में देखने को मिल जाएगी
चाहें तो इसमें फैंसी लुक पाने के लिए आप अलग से साड़ी के बॉर्डर में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं
लहरिया डिजाइन की साड़ी में सफेद रंग की लाइन्स के डिजाइन वाली साड़ी आपको देखने को मिल जाएगी
इसमें आजकल आपको मल्टी-कलर में भी कई स्टाइलिश पैटर्न की साड़ी के डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे
आप चाहें तो इस तरह की साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए जॉर्जेट फैब्रिक में लाइट वेट डिजाइन की कलेक्शन पर भी एक नजर डाल सकते हैं
गोल्डन बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ियां देखने में बेहद फैंसी लुक देने का काम करती हैं
इसमें आपको बांधनी, चुनरी और लहरिया जैसे अन्य कई पैटर्न टाई एंड डाई में भी देखने को मिल जाएंगे
आप चाहें तो कलमकारी साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं
इसके आप चाहें तो ब्लाउज में भी इसी तरह की लेस को स्लीव्स और नेकलाइन में लगवा सकते हैं
NEXT STORY
इसके आप चाहें तो ब्लाउज में भी इसी तरह की लेस को स्लीव्स और नेकलाइन में लगवा सकते हैं