BOLLYWOOD 

Navratri 2024 Hairstyle: नवरात्रि में अपनाएं फेवरेट एक्ट्रेसेस के ये हेयरस्टाइल, साड़ी और सूट के साथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

By ANJALI DAHIYA

OCT 05, 2024

साड़ी हो या सूट, अगर आप आउटफिट के साथ कुछ आसान से हेयरस्टाइल बनाना चाह रही हैं, तो करीना कपूर की तरह साइड पार्टिशन के साथ लो पोनी काफी जचेगी

अनारकली सूट से लेकर साड़ी और गाउन तक, मिड पार्टिशन के साथ खुले बाल काफी अच्छे लगते हैं

अदिति राव हैदरी को कई बार इस हेयरस्टाइल में देखा जाता है, इस नवरात्रि आप भी ये ट्राय कर सकती हैं

बन के साथ आगे फ्लिक्स और पीछे गुलाब के फूल लगाकर आप भी सोनम कपूर जैसा हेयरस्टाइल बना सकती हैं

आप इसे रेड आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं

आलिया भट्ट का ये हेयरस्टाइल थोड़ा टाइम टेकिंग जरूर है, लेकिन आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है

जाह्नवी कपूर का ये हेयरस्टाइल साउथ स्टेट से इंस्पायरड है

मिडल पार्टिशन के साथ चोटी बनाकर उसे फूलों से सजाकर गरबा नाइट में आप भी ये लुक अपना सकती हैं

साड़ी, सूट हो या लहंगा, नवरात्री में आप किसी भी ट्रेडिशनल अटायर के साथ दीपिका पादुकोण का ये हेयरस्टाइल अपना सकती हैं

आपको साइड पार्टिशन के साथ बन बनाना है और उसपर गजरा सजाना है

स्लीक बन हेयरस्टाइल बी-टाउन में काफी पॉपुलर है

आप इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं