BOLLYWOOD
Navratri 2024:
अर्जुन बिजलानी से दिलीप जोशी तक, माता रानी के भक्त हैं ये टीवी सेलेब्स, पूरे 9 दिन रखते हैं व्रत
By ANJALI DAHIYA
OCT 03, 2024
भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे भी नवरात्रि के पूरे त्योहार व्रत रखती
इश्क में मरजावां फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी भी नवरात्रि के त्योहार पर हमेशा उपवास करता हैं
इन दिनों में वह साबूदाना खिचड़ी या साबूदाना वड़ा खाते हैं
हालाँकि, इस मौसम में वह फलों को सबसे ज्यादा एंजॉय करते हैं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी पूरे नवरात्रि के त्योहार पर व्रत रखते हैं
वह कई सालों से ऐसा कर रहे हैं, चूँकि दिलीप जोशी पूरे समय शो की शूटिंग कर रहे हैं, इसलिए वह या तो दोपहर का खाना खाते हैं या फिर रात का खाना खाते हैं
बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह भी सालों से नवरात्रि के उपवास कर रही हैं
एक्ट्रेस सुबह और शाम नाश्ते में फल खाती हैं, वहीं लंच और डिनर के दौरान वह नारियल पानी और व्रत का खाना लेती हैं
साथ निभाना साथिया 2 एक्ट्रेस तान्या शर्मा भी नवरात्रि उत्सव के दौरान व्रत रखती हैं
वह पूरे त्योहार के दौरान साबूदाना खिचड़ी जरूर खाती हैं
एक्ट्रेस ने पूरे नौ दिन अलग-अलग तरह की खिचड़ी खाने का भी खुलासा किया था
त्योहार के दौरान अभिनेत्री और उनका परिवार शक्ति मां की पूजा करते हैं
NEXT STORY
Navaratri 2024: नवरात्रि के 9 दिन पहने 9 रंग की साड़ियां, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इस्पिरेशन लेकर खुद को कर सकती हैं स्टाइल