Lifestyle
By Simran Sachdeva
October 2, 2024
सिंघाड़े के हलवे का सेवन करने से स्किन से संबंधित परेशानियां तो दूर होती ही है, बल्कि इसे बनाना भी आसान है
Source: Pinterest
आइए जानते हैं सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने की रेसिपी
इसे बनाने के लिए एक पैन लेकर उसमें घी गर्म करें और इसमें आटा डालकर मध्यम आंच पर लगातर चलाते हुए भूनें
वहीं, एक पैन में पानी और चीनी को मीडियम आंच पर रख दें और बाद में धीमी कर दें
जब आटा पूरी तरह भून जाए तो इसमें तैयार की गई चाशनी और इलाइची पाउडर डाल दें