Lifestyle

Navratri 2024: नवरात्रि व्रत के दौरान करें सिंघाड़े के हलवे का सेवन 

By Simran Sachdeva

October 2, 2024

सिंघाड़े के हलवे का सेवन करने से स्किन से संबंधित परेशानियां तो दूर होती ही है, बल्कि इसे बनाना भी आसान है 

Source: Pinterest

आइए जानते हैं सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने की रेसिपी 

इसे बनाने के लिए एक पैन लेकर उसमें घी गर्म करें और इसमें आटा डालकर मध्यम आंच पर लगातर चलाते हुए भूनें

वहीं, एक पैन में पानी और चीनी को मीडियम आंच पर रख दें और बाद में धीमी कर दें

जब आटा पूरी तरह भून जाए तो इसमें तैयार की गई चाशनी और इलाइची पाउडर डाल दें

इसमें उबाल आने दें. उबाल आने के बाद आंच धीमी कर दें और पानी को पूरी तरह से सूखने दें

हलवे को लगातार चलाते रहें. घी किनारों में आने लगे तो समझ जाए कि हलवा तैयार हो गया है 

कुछ मिनटों के लिए पकाएं. इसके बाद आप चाहे तो इसमें ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते है