Lifestyle

Navratri 2024: डांडिया नाइट की लुक में कैरी करें ये ज्वेलरी

By Simran Sachdeva

October 1, 2024

डांडिया नाइट का क्रेज हर जगह देखने को मिल ही जाता है

Source: Pinterest

ऐसे में डांडिया नाइट के लिए तैयार होते समय आप इन ज्वेलरी को अपने लुक में जरूर शामिल करें

बालों में गजरा या आर्टिफिशियल एक्सेसरीज कैरी की जा सकती है 

कमरबंध के बिना डांडिया नाइट का लुक अधूरा सा लगेगा

हैवी लुक क्रिएट करना चाहती है तो मांग टीका की जगह माथा पट्टी पहनें

डांडिया नाइट के लिए हाथों में कंगना और रिंग से अपनी लुक को कंप्लीट करें

राजस्थानी लुक क्रिएट करने के लिए आप मिरर वर्क चुनरी के साथ ब्लैक मेटल ज्वेलरी पेयर करें

वहीं, गुजराती लुक के लिए सीधा पल्लू और ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी करें