BOLLYWOOD

Navaratri 2024: 3 अक्टूबर से शुरू हैं नवरात्रि, डांडिया और गरबा नाइट के लिए चुनें ऐसे आउटफिट

By ANJALI DAHIYA

SEP 30, 2024

डांडिया या गरबा नाइट के लिए कीर्ति शेट्टी की तरह शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट मैच किया जा सकता है

इस तरह का आउफिट लहंगा का टच भी देगा और पहनने में भी ये काफी कंफर्टेबल रहेगा जिससे आप बढ़िया परफॉर्म भी कर पाएंगी

डांडिया या गरबा नाइट में लहंगा नहीं पहनना है तो आप घेर दार लॉन्ग फ्रॉक सूट चुन सकती हैं

 एक के साथ उन्होंने जयपुरी प्रिंट दुपट्टा पेयर किया है तो वहीं दूसरे के साथ एम्ब्रॉयडरी वर्क मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा है

कियारा आडवाणी के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है

इस बार डांडिया नाइट या फिर गरबा के लिए अभिनेत्री कीर्ति शेट्टी की तरह फ्रिल वाली प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी करें 

ये देखने में भी अच्छी लगेगी और ट्रेंड में भी है 

आप फेस्टिवल वाइब के हिसाब से यलो, रेड, मैरून, ग्रीन जैसे कलर चुन सकती हैं 

को-ऑर्ड सेट भी आपको डांडिया और गरबा में अच्छा लुक दे सकते हैं