BOLLYWOOD
Navaratri 2024 Lehanga Designs:
डांडिया नाइट्स पर नजर आएंगी सबसे अलग, जब वियर करेंगी कटरीना कैफ जैसे फैंसी लहंगे
By PRIYA MISHRA
SEP 21, 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का फैशन सेंस कमाल का है वह जो भी आउटफिट पहनती है उसमें बेहद हसीं लगती है
आप यदि त्यौहार में लहंगा पहनना चाहती हैं, तो कटरीना कैफ के कुछ लहंगे डिजाइंस को रीक्रिएट कर सकती हैं
कटरीना के पास बेहद खूबसूरत लहंगे है जो आपके फेस्टिवल लुक में चार चांद लगा सकते हैं
कटरीना कैफ ने पिंक अनीता डोंगरे लहंगा पहना है अभिनेत्री ने इसे पिंक डीप यू नेक स्ल
ीवलेस ब्लाउज़ के साथ पहना है
कटरीना ने ऑफ-व्हाइट फ्लोरल लहंगा पहना है लहंगे की चोली में प्लंजिंग नेकलाइन है और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है
एक्ट्रेस का लाल फ्लोरल प्रिंट वाला सब्यसाची लहंगा त्यौहारी सीज़न के लिए परफेक्ट है
कटरीना ने ब्राउन फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को पहना है स्कर्ट को उन्होंने फुल स्लीव्स ब
्लाउज के साथ स्टाइल किया था
एक्ट्रेस ने स्कर्ट के साथ राउंड नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है
गोटा पट्टी बॉर्डर वाले सुर्ख लाल लहंगे में कटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रह
ी हैं
Trendy Hairstyles for Ethnic Outfits: एथेनिक आउटफिट्स के लिए बेस्ट रहेंगे एक्
ट्रेस के 6 सुपर इजी हेयर स्टाइल
NEXT STORY