BOLLYWOOD
Navaratri 2024:
महाअष्टमी की दुर्गा पूजा में लगेंगी पूनम का चांद, रश्मिका मंदाना जैसे पहनें आउटफिट
By ANJALI DAHIYA
OCT 09, 2024
रश्मिका मंदाना ने रेड कलर का लहंगा पहना है, जिस पर एंब्रॉयडरी वर्क से बड़े-बड़े बूटे बनाए गए हैं
दुपट्टे के किनारों को खूबसूरत गोल्डन गोटा से सजाया गया है
एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइल को सिंपल रखा है और ग्रीन स्टोन वाले झुमकों के साथ पर्ल वर्क का मैचिंग नेकलेस कैरी किया है
वेडिंग हो या फेस्टिवल या फिर ऑफिशियल इवेंट, हैंडलूम साड़ियां तो हर मौके के लिए लाजवाब होती हैं
रश्मिका मंदाना ने चटख लाल रंग की गोल्डन वर्क साड़ी कैरी की है और साथ में ब्रोकेड फैब्रिक का यलो कट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है
माथे पर सिंपल बिंदी और रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने सिंपल हेयर स्टाइल रखा है, साथ में कश्मीरी स्टाइल झुमके पहने हैं
लड्डू पीले कलर के लहंगा में रश्मिका मंदाना प्रिंसेस लग रही हैं, एक्ट्रेस के लहंगे पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है
उन्होंने साथ में मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है और डबल दुपट्टा पेयर किया है, हैवी नेकपीस और झुमकों से लुक पूरा किया है
रश्मिका का हेयर स्टाइल भी सिंपल है, वहीं ब्लाउज में मैचिंग लटकन लुक में चार चांद लगा रहे हैं
दुर्गा पूजा के किसी इवेंट में अगर रॉयल लुक पाना है तो एक्ट्रेस की तरह लुक रीक्रिएट किया जा सकता है
रश्मिका का ये आइवरी कलर का अंगरखा स्टाइल सूट सिंपल सोबर लुक दे रहा है
गले पर किया लेस वर्क और उसमें अटैच्ड लटकन फेस्टिवल टच दे रही हैं
NEXT STORY
Rakul Preet Singh Birthday: सिर्फ पॉकेट मनी के लिए फिल्मों में आई थीं रकुल प्रीत सिंह