BOLLYWOOD

Navaratri 2024: डांडिया नाइट के लिए चुनें ऐसे लाइट वेट लहंगे, डांस करने में नहीं होगी परेशानी

By ANJALI DAHIYA

SEP 22, 2024

डांडिया नाइट है तो बंधेज प्रिंट लहंगा बेहतरीन लगेगा

 ये नवरात्रि और डांडिया के लिए परफेक्ट लुक भी देगा साथ ही में लाइट वेट भी रहेगा तो डांस करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी

कलर और डिजाइन के लिए कियारा आडवाणी के इस लहंगा लुक से आइडिया लिया जा सकता है

अवनीत कौर ने गोल्डन कलर का बनारसी टिशू का लहंगा कैरी किया है, जिसपर रेशम से फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है

डांडिया नाइट के लिए इस तरह का लाइट लहंगा भी चुना जा सकता है जो फेस्टिवल वाइब देगा और साथ में कंफर्टेबल लुक भी मिलेगा

डांडिया नाइट के लिए कैटरीना कैफ के इस रेड कलर के फ्लोरल लहंगा लुक से आइडिया लिया जा सकता है

इस तरह का लाइट फैब्रिक का लेयर्ड लहंगा डांडिया के लिए ट्राई करें

 खूबसूरत लुक तो मिलेगा ही और डांस करने के लिए भी काफी आरामदायक लुक मिलेगा

अदिति राव हैदरी के एथनिक लुक लाजवाब होते हैं और उनका ये लहंगा लुक भी बेहतरीन है

डांडिया नाइट पर इस तरह का रेशम और मिरर वर्क कलरफुल कॉम्बिनेशन वाला लहंगा ट्राई किया जा सकता है

डांडिया इवेंट के लिए अदिति राव हैदरी का ये लहंगा डिजाइन परफेक्ट रहेगा

कैटरीना कैफ ने फ्लोरल प्रिंट कलीदार लहंगा पहना है, जिस पर गोटा पट्टी वर्क है

एक्ट्रेस ने साथ में फुल स्लीव एंब्रॉयडरी नेक वाला ब्लाउज कैरी किया है

ये लुक भी डांडिया नाइट में ट्राई किया जा सकता है