Lifestyle

घर पर बनाना है काजल? दादी-नानी का ये तरीका आएगा काम

By Ritika

Sep 29, 2024

लड़कियों को काजल लगाना काफी पसंद होता है। ऐसे में अगर आप चाहे तो अपना खुद का काजल भी बना सकती है

Source-Google Images

खुद का काजल घर पर बनाना एक प्राकृतिक और सुरक्षित प्रक्रिया हो सकती है। चलिए घर पर काजल बनाने का तरीका जानते हैं

काजल बनाने के लिए आपको शुद्ध घी, एक दीया, कॉटन की बत्ती, एक कांसे की प्लेट या कटोरी, चम्मच या तवे की जरूरत होगी

सबसे पहले एक दीपक में शुद्ध घी डालें और उसमें रूई की बत्ती लगाएं। इस बत्ती का इस्तेमाल काजल बनाने के लिए किया जाएगा

इसके बाद दीपक जला लें और इसे एक जगह पर रख दें जहां हवा का बहाव कम हो

फिर एक प्लेट को दीपक के ऊपर रकें। ये प्लेट दीपक की लौ से निकलने वाले धुएं को इक्ट्ठा करेगी, जो बाद में काजल के रूप में जमा हो जाएगा

प्लेट को दीपक से लगभग 2-3 इंच ऊपर रखें ताकि ज्यादा धुआं प्लेट पर जमा हो सके

इसके बाद लगभग 1-2 घंटे तक दीपक जलने दें। इस दौरान धुआं प्लेट पर काजल के रूप में जमा हो जाएगा। जब आपको लगे कि पर्याप्त काजल जमा हो चुका हैं, तो दीपक बुझा दें

जब प्लेट ठंडी हो जाए, तो एक साफ चम्मच या उंगली की मदद से प्लेट पर जमा काजल ध्यानन से इकट्ठा करें। ये काजल मुलायक और हल्का होगा

इकट्ठे किए गए काजल में थोड़ी मात्रा में शुद्ध घी मिलाएं। ये काजल को नर्म और लगाने में आसान बनाएगा

इसके बाद काजल को एक साफ और सूखी डिब्बी में रखें। लीजिए आपका काजल तैयार है