Viral

99 रुपये में किसी भी मूवी हॉल में देखें कोई भी फिल्म

By Ritika

Sep 17, 2024

सिनेमाघर में फिल्म देखने का अलग ही मजा होता है। कई मूवी लवर्स तो हर फिल्म हॉल में ही देखना पसंद करते हैं 

Source-Pexels Source-Google Images

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन महंगे टिकट के कारण लोग फिल्म का ओटीटी या फिर टीवी पर आने का इंतजार करते हैं

अब हम मूवी लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। जी हां, अब आप 99 रुपये में कोई भी मूवी की टिकट खरीद सकते हैं और फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं

पीवीआर, सिनेपॉलिस इन सभी पर मिलने वाली 300-400 रुपये की मूवी टिकट भी आपको मात्र 99 रुपये में मिलेगी

बता दें कि 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे सेलेब्रेट किया जा रहा है, इस दिन लगभग सभी थिएटर्स अपने कस्टमर्स को टिकट बुकिंग में ये ऑफर देंगे

99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन BOOKMYSHOW, CINEPOLIS, CARNIVAL PVR, Cinemas, Paytm और INOX की मदद ले सकते हैं

ऑफर हासिल करने के लिए आपको बस अपनी लोकेशन सलेक्ट करनी होगी, फिर जो भी फिल्म आपको देखनी हो उसे 20 सितंबर की डेट पर सलेक्ट करें

इसके बाद बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें (Price Showing Rs 99) फिर अपनी सीट सलेक्ट कर, पेमेंट कर दें

नेशनल सिनेमा डे के दिन आप अपने पास वाले मूवी हॉल के टिकट काउंटर पर जाकर भी 99 रुपये में टिकट ले सकते हैं