National

वंदे मेट्रो का नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' हुआ, जानिए क्या है खूबियां  

By  Shubham Kumar 

September 16, 2024

 रेलवे ने वंदे मेट्रो (Vande Metro) का नाम बदल दिया है. अब इस ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) कर दिया गया है 

 नमो भारत रैपिड रेल सर्विस की शुरुआत 17 सितंबर से अहमदाबाद से भुज के बीच होगी 

 ये ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में पूरी करने वाली है 

 रविवार को छोड़कर ये ट्रेन हर दिन भुज से चलेगी. इस ट्रेन का किराया 455 रुपये होगा 

 इसमें 12 कोच हैं, जिनमें 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. रैपिड रेल में कई तरह की नई सुविधाएं हैं.