Viral
By Khushi Srivastava
Aug 30, 2024
उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। यहाँ उन स्टेशनों के नए नाम दिए गए हैं
Source: Pinterest
जायस स्टेशन: अब इसे गुरु गोरखनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा
फुरसतगंज रेलवे स्टेशन: इसका नया नाम तपेश्वर धाम होगा, जो वहां के प्रमुख स्थल पर आधारित है
मिसरौली स्टेशन: इसे मां कालिकन धाम के नाम से जाना जाएगा, जो शक्तिपीठ के नाम पर रखा गया है
अकबरगंज स्टेशन: इसका नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है
निहालगढ़ स्टेशन: इसे अब महाराजा बिजली पासी के नाम पर जाना जाएगा
बनी रेलवे स्टेशन: इसका नया नाम स्वामी परमहंस रखा गया है
वारिसगंज हाल्ट स्टेशन: इसे शहीद भाले सुल्तान के नाम पर रखा गया है
कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन: इसका नया नाम जायस सिटी होगा