Lifestyle

Nail Paint Remover हो गया खत्म? अब ऐसे हटाएं नेल पेंट

By Ritika

July 13, 2024

नेलपेंट लगाना लड़कियों को काफी पसंद होता है, कुछ लड़कियों को कुछ समय तक एक ही रंग लगाना पसंद होता है तो कुछ लड़कियां अपने आउटफिट के हिसाब से नेल पेंट लगाती है

Source-Pexels

नेल पेंट हटाने के लिए लड़कियां रिमूवर का यूज करती है, लेकिन अगर आपका रिमूवर खत्म हो जाए तब? उस समय आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपनी नेल पेंट हटा सकती हैं

नेल पेंट हटाने के लिए आप उसके ऊपर दूसरी नेल पेंट का एक कोट लगा सकती है, फिर लगभग 30 सेकंड के बाद आप रूई की मदद से इसे साफ कर सकती हैं, हो सकें तो ट्रांसपेरेंट नेलपेंट का यूज करें

नेलपेंट छुड़ाने के लिए अपनी उंगलियों को गुनगुने पानी में कुछ देर डुबोकर रखें, इससे कुछ देर में नेलपेंट नाखूनों को छोड़ देगी और आप आराम से इसे साफ कर सकती हैं

सिरका अगर घर में हो तो इसमें कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर कॉटन को इसमें डुबोएं और फिर नेल पेंट साफ करें, इससे धीरे-धीरे नेल पेंट नाखूनों से हट जाएगी 

नेल पेंट हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का यूज भी कर सकती हैं, इसके लिए टूथपेस्ट को नाखूनों पर कुछ देर लगा रहने दें और फिर इसे रूई की मदद से साफ कर लें, कुछ देर में आपके नेल्स से नेल पॉलिश छूट जाएगी