Lifestyle

Nail Extensions और इससे जुड़े मिथ

By Ritika

Aug, 01, 2024

नेल एक्टेंशन लड़कियां अपने नाखूनों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए करती है। इसमें नकली नाखून, नेल आर्ट और तरह-तरह के नेल पेंट लगाए जाते हैं। साथ ही नेल की केयर भी की जाती है

Source-pexels

लेकिन कई लड़कियां नेल एक्टेंशन से जुड़े मिथ की वजह से नेल एक्टेंशन कराने से डरती है। आइए उन मिथकों के बारे में जानते हैं कि वह कितने सही है और कितने गलत

कई लड़कियों को डर लगता है कि नेल एक्टेंशन के बाद उनके असली नाखून खराब हो सकते हैं

लेकिन अगर आप खुद नकली नाखून न हटाएं और अच्छी जगह से उन्हें हटवाएं तो आपके नाखून बिल्कुल सही रहेंगे

जेल या ऐक्रेलिक ओवरले सीधे आपके नेचुरल नाखूनों पर लगाए जाते हैं। लेकिन अगर आप इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, तो फंगस का डर हो सकता है

जेल एक्सटेंशन काफी सॉफ्ट होते हैं लेकिन इनका मुड़ने का डर ज्यादा रहता है। लेकिन ऐक्रेलिक के साथ ऐसा नहीं है. लेकिन ये दोनों लगभग समान ही होते हैं। ऐसे में दोनों में से किस चुनना है ये आपको ऊपर है

ट्रैंड प्रोफेशनल के पास ही आपको नेल एक्सटेंशन करवाने और उतरवाने के लिए जाना चाहिए। अगर आप इन्हें खुद उतारने की कोशिश करेंगे तो आपके असली नाखून खराब हो सकते हैं

वहीं नेल एक्सटेंशन के बाद और नकली नाखूनों को उतरवाने के बाद उनकी केयर काफी जरूरी है