SPORTS

ओलिंपिक में 7 महीने की प्रेग्नेंसी के साथ नाडा हाफेज ने जीता अपना पहला मैच 

By PRAGYA BAJPAI

AUGUST 2, 2024

पेरिस ओलिंपिक इन दिनों चर्चा में है, दुनिया भर के एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे है 

और इस बार ओलंपिक में एक अजब गजब नज़ारा देखने को मिला 

जब एक एक 7 महीने की गर्भवती महिला मैच खेलने उतरी 

इनका नाम नाडा हाफेज है जो की मिस्त्र की है, उन्होंने तीरंदाज़ी में भाग लिया 

यही नहीं उन्होंने अपना पहला मैच जीत भी लिया, जिसकी चरक है अब पूरे देश में हो रही है 

अपना पहला मैच जीतने के बाद भी वे अंतिम 16 से बाहर हो गयी, वे मैंदान पर काफी भावुक हो गयी 

नाडा ने फिर अपने दिल की बात फैंस से अपने सोशल मीडिया के ज़रिये शेयर की 

उन्होंने कहा मेरे पेट में एक लिटिल ओलिंपियन पल रहा है, मैंने और मेरे बच्चे ने चुनौतियों का सामना किया 

नाडा ने आगे कहा कि जिंदगी और स्पोर्ट्स के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष मुश्किल था 

उन्होंने कहा मैं इस पोस्ट को इसलिए लिख रही हूँ क्योंकि टॉप राउंड 16 में जगह बनाने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ