BOLLYWOOD

Must Watch Psychological Thriller Film: 145 मिनट की वो फिल्म, जिसे देखने के बाद लोगों की हालत हो गई थी खराब

By PRIYA MISHRA

OCT 04, 2024

कई फिल्मों के कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिन्की एक्टिंग इतनी तगड़ी और खतरनाक होती है कि वो आपकी रातों की नींद उड़ा देती हैं

 ऐसी ही एक फिल्म 26 साल पहले रिलीज हुई थी, इस फिल्म में दो सुपरस्टार थे लेकिन बाजी खूंखार विलेन मार ले गया

यहां तक कि इस फिल्म को देखने के बाद लड़कियां काफी वक्त तक खौफ में रही,जानिए ये साइकोथ्रिलर फिल्म कौन सी है

ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी,145 मिनट की ये मूवी ने लोगों के बीच डर का ऐसा मंजर क्रिएट कर दिया था कि लोग घर से बाहर अकेले निकलने में डरने लगे

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही मेकर्स को मालामाल कर दिया था,जिसका नाम 'दुश्मन' है

'दुश्मन' में संजय दत्त और काजोल के अलावा एक ऐसा खूंखार था जिसने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था

इस साइकोलॉजिकल फिल्म में खूंखार विलेन का रोल आशुतोष राणा ने निभाया था

फिल्म में गोकुल पंडित के किरदार में आशुतोष ऐसे ढले कि फिल्म को देखकर लोगों का कलेजा ही मुंह को आ गया

फिल्म में संजय दत्त ने ब्लाइंड का रोल निभाया है जिसे काजोल से प्यार हो जाता है

काजोल का डबल रोल है और उसकी हत्या विलेन बना आशुतोष इतनी बेरहमी से करता है कि उस सीन को जिसने भी देखा उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ

अपनी बहन के कातिल का पता काजोल लगाती है,इसके बाद कहानी में जो मोड़ आता है वो आपको एक पल के लिए भी सीट से उठने नहीं देगा

इस फिल्म में गोकुल पंडित का लुक, चाल ढाल और बात करने का तरीका सभी कुछ डराने वाला था

 इस किरदार को आशुतोष ने ऐसे जिया कि उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट विलेन का अवॉर्ड तक मिला