By- Khushboo Sharma
Aug 08, 2024
गर्मियों में छुट्टियों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी लिस्ट में जरूर ऐड करें ये प्लेस
वाराणसी भगवान भोलेनाथ की नगरी कहे जाने वाले इस शहर में आपको बहुत सारे मंदिर मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि आप अन्नपूर्णा माता के मंदिर में मुफ्त में भरपेट खाना भी खा सकते हैं
ऋषिकेश योग नगरी के नाम से फेमस ये जगह भी आपको बहुत सुकून देगी। आप यहां एडवेंचरेस एक्टिविटी का भी मज़ा उठा सकते हैं
प्रयागराज तीर्थनगरी के नाम से फेमस प्रयागराज बेहद शांति और सुकून वाली जगह है। यहां आप संगम, मनकामेश्वर, खुसरो बाग जैसे कई सुंदर जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और गर्मियों की छुट्टियों का मज़ा ले सकते हैं
दार्जिलिंग ये पश्चिम बंगाल का हिलस्टेशन है। आप यहां सुंदर चाय के बागान ले लेकर कंचनजंघा तक की सैर का लुत्फ़ उठा सकते है
आगरा मोहब्बत की नगरी से फेमस ये जगह बहुत किफायती है। आप यहां ताजमहल और आगरा किला के दीदार के साथ लोकल स्ट्रीट फूड को भी एन्जॉय कर सकते हैं
कसोल हिमाचल प्रदेश का यह प्लेस लोगों के बीच बहुत फेमस है। आप यहां हिल स्टेशन के साथ हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं
सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की यह जगह आपके लिए बेहद सस्ती साबित हो सकती है। आप कम खर्चों में ही यहां के बेहतरीन नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं