Viral

दिल्ली की इन फेमस जगहों पर जरूर Try करें टेस्टी छोले-भठूरे

By Ritika

June 25, 2024

पहाड़गंज के सीताराम दीवान चंद के छोले भटूरे पूरी दिल्ली में अपने स्वाद के लिए काफी मशहूर है, बता दें कि ये 1950 से दिल्ली वासियों को अपने छोले भटूरे का स्वाद चखा रहे हैं

Source-Google Images

बाबा नागपाल कॉर्नर के छोले भटूरे भी शहर में काफी प्रसिद्ध है, यहां छोले भटूरे के साथ चटनी, आचार, प्याज और लस्सी भी परोसी जाती है

नई दिल्ली के अशोकनगर के जेल मार्ग रोड के पास रामा छोले भटूरे वाला पूरी दिल्ली में मशहूर हैं, मालूम हो कि इनके छोले भटूरे के दीवाने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली भी हैं

दिल्ली के सदर बाजार में स्थित नंद भटूरे वाले के हट्टी के छोले भटूरे दिल्ली वासियों के बीच काफी फेमस है, बता दें कि यहां छोले प्याज और लहसुन के बिना बनते हैं फिर भी खाने में बड़े टेस्टी लगते हैं

करोल बाग के ओम कॉर्नर के छोले भटूरे पूरी दिल्ली में काफी फेसम है, यहां उड़द की दाल और लाल मिर्च के मिश्रण के साथ भटूरे के साथ गाढ़ा और मलाईदार छोले परोसा जाता है