CRICKET

थलापति विजय के साथ दिखा MS.Dhoniका तहलका मचा देने वाला कैमियो

By PRAGYA BAJPAI

SEPTEMBER 6, 2024

जब दो स्टार मिलते हैं तो क्या होता है? तहलका मचता है। साउथ की आने वाली फिल्म GOAT में भी यही हुआ है

इस फिल्म में उनके साथ एक और स्टार दिखाई देगा, लेकिन ये स्टार फिल्मी दुनिया का नहीं, क्रिकेट की दुनिया का है

इस स्टार का नाम है MS.Dhoni, भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी की चेन्नई में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है

वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, इस टीम को धोनी ने अपनी कप्तानी में पांच खिताब दिलाए हैं

चेन्नई के लोग धोनी को थाला बुलाते हैं यानी बड़ा भाई, इस फिल्म में धोनी का एक छोटा सा कैमियो दिखाई दिया है

वह एक आईपीएल मैच खेलते हुए नजर आए हैं और इस मैच को देखते हुए विजय को दिखाया गया है

धोनी का स्क्रीन टाइम काफी कम है, लेकिन उनकी इतनी ही मौजूदगी काफी ज्यादा हाईलाइट की गई है और फैंस इसी में काफी खुश नजर आ रहे हैं

दर्शक दोनों के लिए चीयर कर रहे है, इस फिल्म में विजय के अलावा प्रभू देवा, स्नेहा भी हैं। वेंकट प्रभू ने कहा है कि धोनी फिल्म के फाइनल कट का हिस्सा नहीं हैं

धोनी क्रिकेट की दुनिया के तो बादशाह हैं ही,अब वह फिल्मों की दुनिया में भी कूद गए हैं

उनका एक प्रोडक्शन हाउस है। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम धोनी इंटरटेमेंट लिमिटेड है