By Ritika
Aug 18, 2024
Source-Google Images
ऐसे में आइए उनके सूट लुक्स देखते हैं, जिन्हें आप इस राखी रिक्रिएट कर सकती है और सभी के तारीफें बटौर सकती हैं
फुल स्लीव्स पिंक कुर्ता सेट, मिनिमल मेकअप और खूबसूरत इयरिंग्स के साथ मृणाल इस लुक में काफी सुंदर लग रही है। राखी पर आप भी ये स्ट्रेट कुर्ता सेट चिकनकारी फैब्रिक में ट्राई कर सकती हैं
पेस्टल ब्लू कलर के अनारकली सूट में भी एक्ट्रेस मृणाल काफी सुदंर लग रही है। ओपन हेयर, हैवी इयररिंग्स के साथ आप इस लुक को कैरी कर सकती है
मृणाल का ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट टाइमलेस होते हैं। इसके साथ, आप मिनिमल ज्वेलरी को कैरी कर सकते हैं
मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत बनारसी शरारा को वी नेकलाइन, हाफ स्लीव्स कुर्ती और ट्रेंडी पर्पल ओढ़नी के साथ पहना है। इस लुक को भी आप राखी पर ट्राई कर सकती हैं