BOLLYWOOD
Mrunal Thakur Suit:
राखी पर रीक्रिएट करें मृणाल ठाकुर ये लुक, हर कोई करेगा तारीफें
By ANJALI DAHIYA
AUG 18, 2024
इस लुक में मृणाल ने बेहद खूबसूरत फुल स्लीव्स पिंक कुर्ता सेट को मिनिमल मेकअप और खूबसूरत इयरिंग्स के साथ कैरी किया है
राखी पर आप भी ये स्ट्रेट कुर्ता सेट चिकनकारी फैब्रिक में ट्राई कर सकती हैं
मृणाल का ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं
इस तरह के आउटफिट टाइमलेस होते हैं, जिन्हें आप कई तरह स्टाइल कर सकती हैं
इसके साथ, आप मिनिमल ज्वेलरी को कैरी कर सकते हैं
मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत बनारसी शरारा को वी नेकलाइन, हाफ स्लीव्स कुर्ती और ट्रेंडी पर्पल ओढ़नी के साथ कैरी किया है
स लुक को आप मिनिमल मेकअप, फ्रेश गजरे और खूबसूरत ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं
इस लुक में मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत फुल लेंथ पीच पिंक सिल्क अनारकली सूट पहना है
इसके साथ ही, एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप पिंक लिप्स और हैवी झुमकों के साथ स्टाइल किया है