BOLLYWOOD
Mrunal Thakur Outfits:
रक्षाबंधन के लिए मृणाल ठाकुर से लें ड्रेस का आइडिया, भाई-भाभी भी उतारेंगे नजर
By ANJALI DAHIYA
AUG 05, 2024
एक्ट्रेसेस भी इस वक्त फ्लोरल प्रिंट फ्लोर लेंथ सूट काफी पसंद कर रही हैं
वाइब्रेंट कलर कॉम्बिनेशन के साथ मृणाल के सूट का फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक बेहतरीन लग रहा है तो वहीं उसपर की गई लाइट एंब्रॉयडरी लुक को स्टनिंग बना रही है
मृणाल ठाकुर जैसा सूट रक्षाबंधन पर बनवा सकती हैं
अगर आपको ऐसे लुक्स पसंद हैं जो देखने में सिंपल-सोबर और क्लासी लगें तो रक्षाबंधन के लिए मृणाल ठाकुर के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है
एक्ट्रेस ने वाइट टॉप के साथ रॉयल ब्लू वेलवाटम पेंट्स कैरी की है तो वहीं ब्रोकेड फैब्रिक का लॉन्ग जैकेट कैरी किया है जो एलिगेंट लग रहा है
मृणाल ठाकुर के फैशन में 70-80 के दशक के फैशन की भी झलक देखने को मिलती है
एक्ट्रेस का ये सूट लुक भी पुराने टाइम की याद दिलाता है
राखी पर इस तरह का फुल नेक सूट बनवाया जा सकता है
यह कलर भी फेस्टिवल के मौके पर काफी सूट करेगा
NEXT STORY
Sana Makbul Outfits: राखी पर पहनें बिग बॉस की सना मकबूल जैसे आउटफिट, मिलेगा प्रिटी लुक