BOLLYWOOD
Mrunal Thakur Looks:
तीज पर निहारते रह जाएंगे पिया, अगर पहन लीं मृणाल जैसी साड़ियां
By ANJALI DAHIYA
AUG 04, 2024
रेड कलर की साड़ी भी तीज के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है
मृणाल ठाकुर ने जो साड़ी केरी की है उसमें गोल्डन बेबी डॉट हैं जिस पर गोल्डन टीकी यानी सितारा से एंब्रॉयडरी कई गई है और किनारों पर भी गोल्डन जरी वर्क है
अगर ससुराल में आपकी पहली तीज है तो इस तरह की साड़ी जरूर ट्राई करें
फेस्टिवल के मौके पर पिंक कलर भी अच्छा लगता है
एक्ट्रेस जॉर्जेट की साड़ी कैरी की है जिसमें प्लेट्स को स्कर्ट की तरह प्री-ड्रेप्ड किया गया है
लेस के किनारे वाली इस तरह की साड़ी पहनने में काफी हल्की और कंफर्टेबल रहेगी
तीज के मौके पर मृणाल का ये लुक भी ट्राई कर सकती हैं
मृणाल ठाकुर की ये डबल शेड ग्लिटर सीक्वेंस साड़ी भी बेहतरीन लग रही है
एक्ट्रेस ने साथ में डबल शेड डायमंड शेप नेक वाला कट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है और साथ में पर्ल, स्टोन वर्क नेकपीस पहना है
मृणाल ठाकुर की ये फ्लोरल साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है
आइवरी और रेड कलर का कॉम्बिनेशन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है
NEXT STORY
Rakhi Saree Looks: राखी पर दिखेगा क्लासी और स्टाइलिश लुक, ये पिंक साड़ियां करें कैरी