BOLLYWOOD

Mrunal Thakur Hair Style: एथेनिक आउटफिट्स के साथ मृणाल ठाकुर के ये यूनिक हेयर स्टाइल करें ट्राई 

By PRIYA MISHRA

SEP 26, 2024

अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरत लुक्स से हर किसी को अपना मुरीद बना चुकी मृणाल ठाकुर का डंका फैशन इंडस्ट्री में भी बजता है

अपने सिंपल लुक्स को भी काफी खास अंदाज में कैरी करने वाली इस शानदार अभिनेत्री के लाखों फैंस हैं

सिंपल साड़ी हो या कोई हेवी एंब्रॉयडर्ड साड़ी,आपके सिंपल से लुक को भी आपका हैरस्टाइल खास बना सकता है

मृणाल ठाकुर के इस सिंपल कर्ली ओपन हेयर स्टाइल से आप भी इंस्पो ले सकती हैं, जो आपके ट्रेडिशनल लुक में जान डाल देगा।

अपने कातिलाना अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली मृणाल का सिंपल ओपन हेयर लुक भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर खूब जचता है

अपने एथनिक लुक को खास बनाने के लिए मृणाल ने एक सिंपल हेयर बन को कैरी किया है,जिसको आप भी ट्राई कर सकती हैं

सिंपल बन पर गजरा लगाकर मृणाल काफी खूबसूरत लगती हैं आप भी इसको ट्राई कर सकती है

अपनी शानदार साड़ी को और भी बेहतर बनाने के लिए मृणाल ने एक खास साइड गजरा लुक कैरी किया है

 मृणाल ने इस लुक में बीच की मांग निकालकर एक लाइट वेट माथा टीका इस्तेमाल किया है, साथ में कैरी किया घूंघट उन पर खूब जच रहा है

येलो ड्रेस पर स्टाइलिश पोनी और हेयर एक्सेसरीज से मृणाल कहर ढा रही हैं

अगर आपके पास तैयार होने का ज्यादा समय नहीं है,तो आप मृणाल की तरह ये सिंपल पोनी टेल भी ट्राई कर सकती हैं