By Ritika
Aug 21, 2024
दुनिया भर में MPox वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में भी इस वायरल से बचने की तैयारी हो रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये फैलता कैसे है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है
Source-Google Images
अगर कोई MPox वायरस से संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आता है तो वह भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है
यह वायरस फिजिकल या सेक्शुअल कॉन्टैक्ट रखने के कारण फैलता है। स्किन, मुंह या घावों के सीधे संपर्क में आने पर ये वायरस फैल सकता है
इसके अलावा ये कपड़े, बिस्तर, तौलिया, बर्तन और सलाइवा, स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट से भी फैल सकता है। वहीं मां से बच्चे में ये फैल सकता है
एमपॉक्स वायरस टैटू की दुकान, पॉर्लर जैसी पब्लिक जगहों पर यूज होने वाली कॉमन चीजों से भी फैल सकता है
संक्रमित जानवरों के काटने, खरोंचने से भी ये वायरस इंसानों में फैल सकता है
बता दें कि MPox से पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर दाने हो जाते हैं। इससे संक्रमित व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है। ये कई बार जानलेवा भी साबित होते हैं
MPox से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं, संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें। मास्क और दस्ताने का इस्तेमाल करें। व्यक्तिगत चीजों को शेयर करने से बचें
मालूम हो कि 15 अगस्त को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने MPox को इंटरनेशनल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। अब तक दुनिया में इसके 20 हजार केस मिल चुके हैं