BOLLYWOOD
Mouni Roy Saree Look:
गोल्डन साड़ी में चमकीं एक्ट्रेस, हर तस्वीर में दिखी 'नागिन' की नशीली अदा
By PRIYA MISHRA
OCT 07, 2024
एक्ट्रेस मोनी रॉय अपनी खूबसूरती से लोगों को कायल बनाती आई हैं
टीवी से फिल्मों में छाने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक
्टिव रहती हैं
एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें से फैंस का दिल जीत लेती हैं
मॉनी रॉय ने हाल में ही अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं, इन तस्
वीरों में एक्ट्रेस सुनहरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को हैवी इयरिंग के साथ कंप्लीट किया है, हाथों में कंगन और रिंग पहने पोज देती दिख रही
हैं
इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस मॉनी रॉय की तारीफ कर रहे हैं लोगों को वो साड़ी लुक में काफी पसंद आ रही हैं
मॉनी रॉय वेस्टर्न आउटिफट में भी डीवा लगती हैं
एक्ट्रेस अपनी कमाल की एक्टिंग से भी लोगों का
दिल जीतती रही हैं
'देवों के देव महादेव' में सती बनकर मॉनी ने खूब नाम कमाया,उनकी
मोहित रैना के साथ जोड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया
इसके बाद एक्ट्रेस 'नागिन' में अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आईं और फिर छा गईं।
Anushka Sen Latest Pics: एक्ट्रेस के स्टाइलिश आउटफिट पर फिदा हो जाएंगे आप,
देखें खूबसूरत तस्वीरें
NEXT STORY