Lifestyle

इन डायलॉग्स में दिखती हैं मां की ममता

By Simran Sachdeva

August 13, 2024

एक मां ही जानती है कि उसके प्यारे लाडले को क्या चाहिए

Source : Pexels

जब लड़की जवान हो जाती है तो मां उसकी मां नहीं रहती, सहेली बन जाती है

भगवान हर जगह नहीं होता, इसीलिए तो उसने मां बनाई है

चोट लगती है ना तो आदमी मां ही चिल्लाता है सबसे पहले

जिसके पास मां है उसके पास सबकुछ है, जिसके पास मां नहीं उसके पास कुछ भी नहीं

जब मां का दिल तड़पता है ना तो आसमान में भी दरार पड़ जाती है

मां के दिल को दुखा के आज तक कोई खुश नहीं रहा है

औरत के एक नहीं तीन जन्म होते हैं... पहला जब वो किसी की बेटी बनकर इस दुनिया में आती है... दूसरा जब वो किसी की पत्नी बनती है और तीसरा जब वो मां बनती है