अपने बच्चों का आशियाना बनाने के लिए मां हंस ने फैलाए पंख
By Simran Sachdeva
August 3, 2024
पशु-पक्षियों के अनोखे और अद्भुत वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं, जिस देखते वक्त नजर उनसे हटती ही नहीं हैं
Source : @uzay.bilim.teknoloji
कुछ ऐसा ही भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां हंस अपने बच्चों के साथ पानी में तैर रही है
अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए वो अपने पंख को फैला लेती है
कहा जा सकता है कि इस तरह से बच्चों के लिए एक खूबसूरत आशियाना तैयार हो जाता है, क्यों कि वो अपने बच्चों को ऐसे ढक देती है जैसे मानो वाकई उनका घर है
सभी बहुत आराम से अपनी मां के द्वारा बनाए इस घर में सुरक्षित बैठे हैं. ये दृश्य देखने लायक है, इतना खूबसूरत नजारा है कि कोई इस वीडियो को देखता ही रह जाए
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर uzay.bilim.teknoloji नाम के यूजर ने शेयर किया है
इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है