Viral
बारिश
से बचाने के लिए
मां
ने
बच्चे
को
कंधे
पर बैठाया
By Simran Sachdeva
July 25, 2024
अपने बच्चों की खुशियों के लिए मां ही तो होती है जो सब कुछ सह जाती है लेकिन कभी जिक्र नहीं करती
ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होती है जो मां और बच्चे के रिश्ते को दर्शाती है
अब भी कुछ ऐसी ही दिल को छू लेने वाली वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक मां अपने बच्चे के साथ जा रही है
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे को कंधे पर बैठा कर लेकर जा रही है
Source : @Gulzar_sahab
बारिश से बचाने के लिए मां ने एक हाथ में छाता भी पकड़ रखा है और एक हाथ से बच्चे को पकड़ रखा है
वीडियो में नज़र आ रहा है कि बच्चे ने स्कूल बैग भी लटका रखा है. साथ ही नंगे पैर वो मां अपने बच्चे को लेकर जाती हुई दिख रही है
इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab के अकाउंट से साझा किया गया है
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है
Read next
हमेशा रहेंगे
पॉजिटिव
, बस इन
विचारों
को अपना लें