Social

दुनिया की सबसे खतरनाक मछलियां

By Ritika

April 10, 2024

मोरे ईल इसके पास मौजूद तेज दांत और शक्तिशाली जबड़े एक इंसान को पल भर में खत्म कर सकते हैं

स्टिंगरे इनके ऊपर जहरीले कांटे होते हैं जिन पर पैर रखने पर गहरा जख्म और इंफेक्शन हो सकता है

बॉक्स जेलीफिश इंडो-पैसिफिक रीजन में पाई जाने वाली ये मछली अपने जहरीले डार्टस से हमला करती है, जिससे पैरालाइसिस और मौत हो सकती है

पिराना दक्षिण अमेरिका में पाई जाने वाली इस मछली के दांत बहुत नुकीले होते हैं, जो आपके शरीर में मौजूद मांस के टुकड़े कर सकती है 

इलेक्ट्रिक ईल दक्षिण अमेरिका में पाई जाने वाली ये मछली किसी को भी 600 वोल्ट का झटका दे सकती है