By Ritika
Sep 08, 2024
Source-Pexels Source-Google Images
ये शख्स ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक जर्मन आप्रवासी था जिसका नाम जे हेगमैन था
मोर्टिन आज देश के गांव-शहर के कोने-कोने तक पहुंच चुका है। जिसका इस्तेमाल मच्छरों का सफाया करने के लिए किया जा रहा है
जे हेगमैन गुलदाउदी के फूलों को पीसकर पाइरेथ्रम अर्क बनाया और एक कीटनाशक पाउडर बनाया
धीरे-धीरे मोर्टिन ऑस्ट्रेलिया में घरेलु इस्तेमाल की वस्तु बन गई तथा इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई। मोर्टिन को 1969 में रेकिट कंपनी ने खरीद लिया था
भारत में मलेरिया बढ़ने के बाद मोर्टिन की जरूरत यहां भी महसूस हुई। और 1993 में ब्रांड को दक्षिण भारत में लॉन्च किया गया व 1966 तक इसे पूरे देश में कॉइल, मैट और एरोसोल रूपों में बेचा जाने लगा
उस समय इस तरह के बहुत कम ब्रांड थे। ऐसे में मोर्टिन की बिक्री में काफी उछाल आया और भारत में पहले आठ सालों में बिक्री में 66% की बढ़ोतरती हुई
मोर्टिन की पेरेंट कंपनी रेकिट के देश में डेटॉल, वीट, वैनिश, डिस्प्रिन, कोडिस और नुलोन हैंड क्रीम जैसे प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय है