HEALTH
गुणों का भंडार है
मोरिंगा
सेहत ही नहीं
त्वचा और बालों
को भी मिलते हैं ये
बेमिसाल फायदे
By PRIYA MISHRA
June 12, 2024
हम में से कई लोग मोरिंगा को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं
इसके इस्तेमाल से सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा और बालों
को भी ढेरों फायदे मिलते हैं
मोरिंगा एक पौष्टिक सुपरफूड है जिसे वंडर ट्री या ट्री ऑफ लाइफ भी कहा जाता है
मोरिंगा किडनी संबंधित बीमारियों से बचाव करता है
मोरिंगा में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए
जाते हैं जो किडनी के टॉक्सीसिटी लेवल को कम करते हैं
यह अस्थमा को भी ठीक करने के लिए जाना जाता है
डायबिटीज के मरीजों के लिए मोरिंगा किसी वरदान
से कम नहीं है
सुबह की चाय की मोरिंगा की चाय से रिप्लेस करने से भी काफी फ
ायदे मिलते हैं
यह विटामिन मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट का सुपर पैक है