BOLLYWOOD

Monochrome Makeup Tips: बेस्ट लुक के लिए ट्राई करें मोनोक्रोम मेकअप, इस स्टेप से मिनटों में हो तैयार

By PRIYA MISHRA

OCT 10, 2024

हर लड़की को मेकअप करना काफी अच्छा लगता है और यही कारण है कि आजकल खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए नए-नए ट्रेंड्स आते जाते रहते हैं

ज्यादा लड़कियां ओकेजन और आउटफिट को ध्यान में रखकर मेकअप करना पसंद करती हैं

 ट्रेंड को फॉलो करते हुए वो कई बार एक्सपेरिमेंटल भी हो जाती हैं

तो चलिए जानते हैं कैसे करें प्रो की तरह मोनोक्रोमेटिक मेकअप

मोनोक्रोमेटिक मेकअप कभी भी ट्रंड से आउट नहीं होता और इसे आप कभी भी कैरी कर सकती हैं

स्टेप 1- मोनोक्रोम मेकअप में रंगों का सबसे ज्यादा महत्व होता है इसमें मेकअप लुक के लिए कभी भी ग्रीन या ब्राउन शेड्स का चुनाव नहीं करना चाहिए

स्टेप 2- आई मेकअप करते समय आंखों पर आईलाइनर और काजल को अवॉइड किया जाता है,आंखों को खूबसूरत लुक के लिए आईशैडो अप्लाई करें  

स्टेप 3- हाइलाइटर का इस्तेमाल करते समय चेहरे के हर एक फीचर को हाईलाइट करना जरूरी होता है

स्टेप 4 -लिप्स को हाईलाइट करने के दौरान चेहरे के हर फीचर को हाईलाइट करना होता है