CRICKET
वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए बेहोश हो गए मोहम्मद शमी, वीडियो वायरल
By PRAGYA BAJPAI
AUGUST 11, 2024
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चोट से परेशान हैं। वह एनसीए में अपनी चोट पर काम कर रहे हैं
शमी मैदान के बाहर जिम में भी काफी समय बिता रहे हैं और इसी दौरान एक वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए उनकी वीडियो सामने आयी है
शमी के साथ कुछ ऐसा हो गया कि वह जिम में ही बेहोश हो गए, उनके साथ जिम में आवेश खान, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर और तिलक वर्मा थे
वीडियो में सबसे पहले तिलक वर्मा आते हैं और शमी से एक सवाल पूछते हैं
इसके बाद उनके पास सरफराज आते हैं और वह भी यही सवाल पूछते हैं।
शमी के पास दो लोग और आते हैं और फिर वही सवाल पूछते हैं। इसके बाद आवेश खान भी आकर वही सवाल पूछते हैं
फिर शार्दुल ठाकुर, सरफराज और तिलक के साथ आते हैं और सवाल को दोहराते हैं।
इससे बाद शमी गुस्से में पूछते हैं, 'ये है क्या'
इसके बाद फिर वह अपने फैंस से कहते हैं कि ये सवाल मैंने तो पूछ लिया लेकिन आप मत पूछना।
दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक डायलॉग वायरल है। ये डायलॉग है 'चीन टपाक डम-डम' हर कोई शमी से आकर यही कहता है और शमी को समझ नहीं आता
Indian Cricket Team के इस खिलाड़ी की सगाई की तस्वीरे आई सामने
NEXT STORY