CRICKET

मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार से मिला सरकारी नौकरी का इनाम 

By PRAGYA BAJPAI

JULY 10, 2024

टीम इंडिया को विश्वकप जीतने के बाद से लगातार सम्मानित किया जा रहा है 

दिल्ली में पीएम के साथ मुलाकात करने के बाद पूरी टीम विजयी परेड के लिए मुंबई रवाना हो गयी, जहाँ पूरी जनता टीम के स्वागत में सड़क पर उमड़ आयी 

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को उनके होम टाउन हैदराबाद में जोरदार वेलकम किया गया 

हैदरबाद में शानदार स्वागत के बाद अब सिराज को तेलगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी अपने आवास में ख़ास स्वागत कर सम्मानित किया 

9 जुलाई को सिराज ने सीएम रेड्डी से मुलाकात की, जहाँ मुख्यमंत्री ने उन्हें एक खास शॉल दी और इनाम का एलान भी किया 

तेलंगाना का नाम ऊँचा करने के लिए मुख्यमंत्री रेड्डी ने सिराज को सरकारी नौकरी और हैदरबाद में एक प्लाट देने का एलान किया है 

इससे पहले महाराष्ट्रा की सरकार ने भी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम् दुबे और यशस्वी जायसवाल को 11 करोड़ देने का एलान किया है